
जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार द्वारा टंकी कार्य चर्चा की गई, जिसमे सरपंच और सचिव भी समिति की बैठक मे उपस्थित रहे, समिति मे सभी ग्रामीणवासियों से चर्चा से पता चला कि बनरौद और कुम्हड़ा मोहल्ला में कार्य अभी अधूरा है मरदापोटी में अभी कुछ कनेक्शन अभी बाकी है साथ पानी की प्राप्ति ग्रामीणों को अभी नही हुवा है। ठेकदार के कार्य अपूर्ण होने पर बैठक मे ठेकेदार हके लिए एक शिकायत पत्र बना कर विभाग को भेजा जाना निश्चित हुआ। सरपंच शिकायत पत्र भेजेंगे और प्रति ISA के टीम लीडर को देंगे।