
जल जीवन मिशन बिलासपुर
भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा
ISA- तुलसीदास शिक्षा एवं विकास समिति शोध संस्थान चित्रकूट
ब्लॉक-तखतपुर
जिला- बिलासपुर
दिनांक- 3-06-2023
ग्राम पंचायत- लिदरी
ग्राम – कमोदा
आज के कार्यक्रम मे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई
(1)सहमति पत्र में ग्रामवासियों से हस्ताक्षर लिए गए
(2)जन चौपाल में जल जीवन मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया साथ में वृक्षारोपण, व स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया
(3) वर्षा जल संरक्षण की जानकारी दी गई
(4) opex(मासिक उपयोगकर्ता शुल्क) और copex(सामुदायिक योगदान) पर चर्चा कर योगदान व जलकर के लिए प्रेरित किया गया
(5) सोख्ता गड्ढा और किचन गार्डन की जानकारी जुटाया
(6) वेस्ट वाटर ग्रे वाटर मैनेजमेंट प्लान किया गया
(7) पेयजल स्त्रोतो का निरीक्षण किए।
(8) उपस्थित गांव वालों को किचन गार्डन और सोख्ता गड्ढा,जल कर देने के लिए प्रेरित किया उपस्थित सदस्यों का हस्ताक्षर लिया
(9) बैठक पंजी एवम् शिकायत पंजी बनाई गई
(10) संचालन एवम् रखरखाव के लिए योजना बनाई गई
(11) पोस्टर वितरण किया गया
इस तरह आज जल जीवन मिशन का कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया गया