
- दिनाँक 19/12/2023 को समर्थन एवं सहगल फाउंडेशन के तत्वावधान में “घरेलू स्तर पर जल प्रबंधन एवं जल गुणवत्ता” विषय पर प्रथम दिवस की कार्यशाला में उपस्थित हुए। प्रथम दिवस की कार्यशाला में जल गुणवत्ता अंतर्गत शुद्ध पेयजल,जल स्त्रोत में होने वाले भौतिक, रासायनिक व जैविक प्रदूषण पर प्रशिक्षित किया गया।
- दिनाँक 20/12/2023 को समर्थन व सहगल फाउंडेशन के तत्वाधान में जल गुणवत्ता व घरेलू स्तर पर जल प्रबंधन विषय पर द्वितीय दिवस की कार्यशाला आयोजित की गयी। आज की कार्यशाला में WHO के अधिकारियो का आगमन हुआ। कार्यशाला में जल में TDS, TSS, Multi behavior approach to safe drinking water के 6 घटकों पर प्रशिक्षित किया गया।
- दिनाँक 21/12/2023 को समर्थन व सहगल फाउंडेशन के तत्वाधान में घरेलू स्तर पर जल प्रबंधन, जल गुणवत्ता विषय पर तृतीय दिवस की कार्यशाला धमतरी मे आयोजित की गयी। आज के प्रशिक्षण में जल उपचारित करने की विधियां व संसाधनों पर विस्तृत प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागिओ को सर्टिफिकेट वितरण किया गया।