
दिनाँक 25/12/2023 को ग्राम अरसीकन्हार में ग्राम सभा का आयोजन कर हर घर जल की घोषणा की गयी। ग्राम में सभी के घरों में FHTC प्रदाय किया गया है। सभी FHTC से पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है। हितग्राहियों ने विभाग व जल जीवन मिशन योजना को धन्यवाद ज्ञापित किया। हर घर जल उत्सव के दौरान ग्राम के पंच, सरपंच, हितग्राही, ISA समन्वयक उपस्थित हुए।